ISRO चीफ Somnath ने मांगी मन्नत उधर,Lander Vikram ने भेजा चौंकाने वाला रिकॉर्ड !

मिशन Chandrayaan-3 की कामयाबी के बाद ISRO चीफ एस सोमनाथ 27 अगस्त को तिरुअनंतपुरम के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. उधर इस बीच लैंडर विक्रम ने चांद की सतह से चौंकाने वाले रिकॉर्ड भेजे.लैंडर विक्रम ने ऐसा कुछ भेजा जिसने पूरे वैज्ञानिक समुदाय को चौंका दिया.उसने चांद की सतह पर तापमान में भिन्नता दर्ज की है। यहां उच्‍चतम तापमान 70 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है.