ISRO Special: Astronaut बन Mumbai में मना रहे Dahi Handi !

मुंबई से सटे मिरा-भायंदर में इसरो वैज्ञानिकों को खास सम्मान देने के लिए चंद्रयान थीम पर तकरीबन 65 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी की मटकी सजाई गई है. क्रेन पर मटकी के साथ पीएसएलवी रॉकेट के अलावा चंद्रमा पर विक्रम लैंडर भी दिखाया गया है तो गोविंदा की धुन पर दो एस्ट्रोनॉट भी जश्न मना रहे हैं. यहां गोविंदाओं के अलग अलग ग्रुप ह्यूमन पिरामिड खड़े कर इसरो को खास सलामी दे रहे हैं. पूरा मैदान भारत माता की जय की गूंज से जश्न मना रहा है.