Jai Shri Ram का नारा ममता का फिर चढ़ा पारा ! 'दीदी' को इस नारे से आपत्ति क्यों ?

एक बार फिर Jai Shri Ram के नारों से Mamata का पारा चढ़ा दिखाई दिया.मौका था पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने का.कार्यक्रम हावड़ा स्टेशन पर हो रहा था और PM Modi अहमदाबाद से इसमें वर्चुअली जुड़े थे. बंगाल की CM ममता बनर्जी भी इसमें शामिल होने पहुंची. जब ममता मंच पर जा रही थीं, तभी भीड़ से जय श्रीराम के नारे लगने लगे.जय श्री राम के नारे लगाए जाने से ममता भड़क गईं और मंच पर बैठने से इनकार कर दिया.इसके बाद रेल मंत्री और राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने ममता को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानीं. हालांकि बाद में ममता स्टेज के सामने दर्शक दीर्घा में कुर्सी लगाकर बैठ गईं. बाद में उन्होंने अपना संबोधन भी दिया.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited