माफिया Atique Ahmed, उसका बेटा असद और भाई अशरफ भले ही मौत के मुंह में समा गए हों, भले ही उनका पूरा साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका हो लेकिन अतीक के परिवार का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ है. जी हां नैनी जेल में कैद अतीक के बेटे अली पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. अली की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं.अली अहमद के खिलाफ 24 घंटे के अंदर प्रयागराज कमिश्नरेट में दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.