Jaipur Mumbai Train :आरोपी RPF जवान के साथी ने चलती Train में ,फायरिंग की वजह का खुलासा किया ?

मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई. थी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया... जिसके बाद सभी के जहन में यही सवाल आने लगा कि आखिर क्यों आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने ऐसा किया.. दरअसल इससे पहले भी कई सरकारी पदों पर रहें कर्मचारी या जवान ऐसा कदम उठा चुके है.. कभी मानसिक दबाव के कारण तो कभी काम से छुट्टी न मिलने के कारण तो कभी वर्कप्रेशर इस तरह कि घटनाओं का कारण बना हैं... इस गोलीबारी में आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों की गोली लगने के बाद मौत हो गई. वहीं. गोली चलाने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर कॉन्स्टेबल ने अपने ही सहकर्मी के ऊपर गोलियां क्यों चलाई थी ...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited