Jaishankar ने Bilawal के बाद Rahul Gandhi की लगाई तगड़ी क्लास !

विदेश मंत्री S Jaishankar ने विदेश नीति पर सवाल उठाने को लेकर Rahul Gandhi को एक बार फिर नसीहत दी है. Jaishankar ने 7 मई को Karnataka में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेना चाहता था, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो खुद चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे थे.