Jaishankar on Canada :कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा में छिड़े विवाद के बीच, अमेरिका भी धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच मुद्दे को शांत करने की कोशिश कर रहा है.बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के आरोप लगाए थे जिस पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आरोपों को झूठा और प्रेरित बताया था.अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों ही इशारों में ट्रूडो की जमकर क्लास लगाई है.