Jammu and Kashmir का मुद्दा फिर Pakistan नेUN में उठाया, मिला ये करारा जवाब | Hindi News
Pakistan ने UN में फिर उठाया Jammu and Kashmir का मुद्दा तो India ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. Counsellor in India's Permanent Mission to the UN here Pratik Mathur संयुक्त राष्ट्र महासभा की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पाकिस्तान के झूठे दावों पर भारत की ओर से करारी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जब हम यूएनएससी सुधारों पर चर्चा करने के लिए मिल रहे हैं, तो पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि ने फिर से जम्मू-कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया है. माथुर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि भले ही कुछ भी मानते हों लेकिन जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है.#PratikMathur #PratikMathurOnJammuAndKasmir #PakistanOnJammuAndKashmir #IndiaOnJammuAndKashmir #TimesNowNavbharatOriginal
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited