Jammu Kashmir में सेना का खास ऑपरेशन, 15 दिनों में 11 विदेशी आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में एक-एक कर आतंकियों का सफाया हो रहा है. वो दिन दूर नहीं जब घाटी में एक भी आतंकी नहीं बचेगा. घाटी से आतंकियों का सफाया लगातार जारी है. Indian Army ने जम्मू कश्मीर में एक खास ऑपरेशन चलाया हुआ है जिसके तहत आतंकियों को जहन्नुम में भेजा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन से पिछले 15 दिनों में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के साथ-साथ 11 विदेशी आतंकवादियों को मारने में मदद मिली है.