Jammu Kashmir में Indian Army और Police के साझा Operation में 5 LeT Terrorists ढेर

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के जवानों की शहादत का जख्म अभी भरा नहीं है। आर्मी और पुलिस के साझा ऑपरेशन्स घाटी में जारी हैं। आतंकियों के सफाये का अभियान जारी है। इसमें बड़ी सफलता मिली है कुपवाड़ा में। जहां भारत में आतंक फैलाने की नीयत से घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।