Aaftab से हमदर्दी, श्रद्धा से बेदर्दी क्यों ?

दिल्ली में हुए Shraddha Murder केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अब इस पर सियासत भी खूब हो रही है। सवाल है कि Aaftab से हमदर्दी क्यों और श्रद्धा से बदर्दी किस लिए ? श्रद्धा की गलती सिर्फ इतना थी के वो हिंदू थी ?