Jetpacks Suits से उड़-उड़ कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी सेना

Indian Army देश के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में अपने निगरानी तंत्र को मजबूत कर रही है. जिससे कि दुश्मन की हर चाल का जवाब दे सके. इसके लिए भारतीय सेना खुद को लगातार हाईटेक कर रही है और आधुनिक हथियार, उपकरण मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में सेना सैनिकों के लिए Jetpacks Suits, नई पीढ़ी के ड्रोन सिस्टम और रोबोट खरीद रही है. इसके लिए सेना ने टेंडर जारी किया है. सेना सैनिकों के लिए 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने के लिए 48 जेटपैक सूट, 100 रोबोट और 130 फास्ट-ट्रैक 'टीथर्ड' ड्रोन सिस्टम की खरीदी करेगी.