Jharkhand के Ribika Murder Case में चौंकाने वाला खुलासा !

देश की राजधानी दिल्ली में हुए Shraddha हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था लेकिन झारखंड के SahibGanj में हुए Ribika हत्याकांड में जैसे-जैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं उसने सबके होश उड़ा दिए हैं. Aaftab ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि झारखंड में 25 साल के दिलदार अंसारी ने पत्नी रिबिका पहाड़िन के शव के 50 से ज्यादा टुकड़े कर डाले. अब रिबिका हत्याकांड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिबिका गर्भवती थी...हत्या से पहले दिलदार के मामा और उसके सहयोगी ने रिबिका के साथ रेप किया था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited