Jodhpur में जब महिलाओं की छड़ी से खुशी-खुशी मार खाते हैं कुंवारे लड़के!

जोधपुर के भीतरी शहर में महिलाओं का ऐसा जमावड़ा हुआ मानों पूरा सड़क कब्जा कर लिया हो. महिलाओं से भरी सड़क में एक भी पुरुष के दिखने पर महिलाएं उनपर जमकर छड़ी बरसाती हैं लेकिन यहां पुरुष महिलाओं से पिटकर खुश नजर आ रहे थे.