Jodhpur में जब महिलाओं की छड़ी से खुशी-खुशी मार खाते हैं कुंवारे लड़के!
Updated Apr 11, 2023, 01:23 PM IST
जोधपुर के भीतरी शहर में महिलाओं का ऐसा जमावड़ा हुआ मानों पूरा सड़क कब्जा कर लिया हो. महिलाओं से भरी सड़क में एक भी पुरुष के दिखने पर महिलाएं उनपर जमकर छड़ी बरसाती हैं लेकिन यहां पुरुष महिलाओं से पिटकर खुश नजर आ रहे थे.