Justin Trudeau आदतन हैं खालिस्तानियों के पैरोकार, 2018 में भी दिखा चुके हैं झलक

Justin Trudeau आदतन हैं खालिस्तानियों के पैरोकार, 2018 में भी दिखा चुके हैं झलक. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बेबुनियाद आरोप भारत पर लगाकर चौतरफा अपनी किरकिरी करा ली है. भारत पर आरोप मढ़ने पर चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है. कनाडा को जिन अमेरिका और ब्रिटेन जैसे मित्र राष्ट्रों से इस मामले में समर्थन मिलने की उम्मीद थी, वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी है. यह पहली बार नहीं है जब आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रूडो को फजीहत झेलनी पड़ी है. कनाडाई पीएम ने अपने डिनर में खालिस्तानी समर्थक Jaspal Singh Atwal को बुला लिया था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited