खालिस्तानी प्रेम के चलते कनाडा और वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले भारत से पंगा लिया और अब वो रूस से भी पंगा ले बैठे हैं.दरअसल एक तरफ भारत और कनाडा के बीच तनाव चरम पर है, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पहले से ही जारी है और इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कनाडा की यात्रा पर पहुंच गए.इस बीच कनाडा ने यूक्रेन के लिए मदद के हाथ बढ़ा दिए.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता समेत कई समर्थन उपायों की घोषणा की है.