Justin Trudeau क्यों फंस गए थे Elbow Gate में, इस विवाद से कैसे छुड़ाया था पीछा ?
Justin Trudeau पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं. उनसे जुड़ी Controversy थी ElbowGate . दरअसल यह किस्सा है साल 2016 के मई माह का. जब कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में एक वक्त जस्टिन ट्रूडो को लगा कि विपक्षी सांसद कामकाज रोकने की रणनीति अपना रहे हैं. इसलिए वह एक सांसद को रोकने के लिए आगे बढ़े. सदन में चलते चले गए, लेकिन उसी दौरान गलती से उनकी कोहनी एक महिला सांसद के शरीर को बेहद करीब से छूती हुई निकल गई. जस्टिन ट्रूडो इससे सकपकाए और वह महिला सांसद बेहद असहज हो गईं. विपक्ष को मौका मिल गया. वे ट्रूडो की आलोचना करने लगे. ट्रूडो कहने लगे कि अनजाने में उनसे यह गलती हुई है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited