Canada PM Justin Trudeau Update:दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारी फजीहत झेलने के बाद आखिरकार 12 सितंबर को कनाडा के लिए रवाना हो गए. वैसे तो वो जी-20 सम्मेलन के खत्म होने के बाद 10 सितंबर को ही फ्री हो गए थे लेकिन कनाडा वापसी से पहले उनका प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और उन्हें करीब 36 घंटे तक भारत में ही रुकना पड़ा.कनाडा से स्पेशल प्लान आया उसके बाद 12 सितंबर को उनकी कनाडा वापसी हुई.जी-20 सम्मेलन के बाद करीब 36 घंटे वो जो भारत में रुके रहने इस दौरान उन्हें भारत सरकार की तरफ से किसी तरह की तवज्जो नहीं दी गई वजह साफ थी ट्रूडो की खालिस्तानियों को लेकर हमदर्दी और उनका लचीला रवैया. रही सही कसर भारत में उनके खराब हुए प्लेन ने पूरी कर दी.