भ्रष्टाचार और प्रेम प्रसंग के आरोपों में घिरीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले में पति आलोक को जांच कमेटी के सामने उपस्थित हुए। उन्होंने कबूला कि शिकायतें उन्हीं की हैं। हालांकि, कमेटी के सदस्यों ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बयान और सबूतों को उपलब्ध कराने के लिए 20 दिन का समय मांगा। एसडीएम रही ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच कर रही कमेटी ने आलोक से उसकी शिकायत के सिलसिले में कई सबूत मांगे हैं। जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगते हुए पूछा कि दस्तावेजों पर जो साइन है, क्या वो ज्योति के ही हैं? उसने कमेटी एक बार पूछताछ कर चुकी है। पता चला है कि आलोक ने जांच कमेटी से सबूत पेश करने के लिए 20 दिन का समय मांगा है।ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उन पर 33 करोड़ रुपये के अवैध लेन देन का आरोप लगाया है।.#tnnnboriginals