Jyoti Maurya Case Update: सब Anju,Seema Haider में लगे रहे उधर Jyoti Maurya की बढ़ गईं मुश्किलें
Jyoti Maurya Case Update: SDM Jyoti Maurya Case में एक बार फिर बड़ा अप्डेट आया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.दरअसल, SDM ज्योति मौर्य पर पति आलोक ने धोखा देने,भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपये के लेनदेन समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में जांच कमेटी ने ज्योति और आलोक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर ली है. उन पर लगे आरोपों के बारे में सवाल किए जाएंगे और फिर जो जवाब होगा, उसके हिसाब से आगे कार्रवाई की तैयार होगी. एक महीने में रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जानी है. खबर है कि दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ के अलावा अलग-अलग भी पूछताछ की जाएगी.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited