Jyotiraditya Scindia की वजह से BJP ने मनाया Madhavrao Scindia का जन्मदिन
BJP के सबसे बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee को चुनाव में हराने वाले पूर्व कांग्रेसी नेता Madhavrao Scindia के प्रति बीजेपी का प्रेम अचानक उमड़ पड़ा है. ये प्रेम ऐसा कि इससे कांग्रेस भी हैरान रह गई है. सिंधिया के जन्मदिन पर बीजेपी ने जिस तरह का खास आयोजन किया उससे ये कहा जाने लगा है कि बीजेपी में माधवराव सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia के बढ़ते कद की वजह से ऐसा किया गया. माधवराव सिंधिया के 78वें जन्मदिन पर 10 मार्च को सुबह मैराथन दौड़ और शाम को पुष्पांजलि और भजन संध्या का आयोजन रखा गया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहे. तो ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार समेत इन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited