Kanjhawala Case में नया खुलासा, Anjali की Freind Nidhi NDPS Act में हुई थी Arrest

दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में मृतका अंजलि की दोस्त निधि पर कई तरह के सवाल तो पहले ही खड़े हो रहे थे। अब निधि के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है जो हैरान करने वाला है।अंजलि की ये तथाकथित दोस्त निधि साल 2020 में NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार भी हो चुकी है। 6 दिसंबर 2020 को निधि को आगरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था।