दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में मृतका अंजलि की दोस्त निधि पर कई तरह के सवाल तो पहले ही खड़े हो रहे थे। अब निधि के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है जो हैरान करने वाला है।अंजलि की ये तथाकथित दोस्त निधि साल 2020 में NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार भी हो चुकी है। 6 दिसंबर 2020 को निधि को आगरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था।