Kanpur की महापौर ने एक घंटे तक इंजीनियरों को बिना एसी,पंखे के बैठाए रखा
Updated Oct 18, 2023, 07:14 PM IST
Kanpur की महापौर प्रमिला पांडेय आए दिन अपने बयानों और अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहती है। इस बार प्रमिला पांडे ने नवाबगंज इलाके में खुदाई कर रहे 2 इंजीनियरों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को मुख्यालय लेकर आईं और बिना AC और पंखे के 1 घंटे तक बिठाया।