Kanpur की IPS Raveena Tyagi कौन हैं जिनकी विदाई का Video हुआ Viral?

यूपी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है जिसमें रवीना त्यागी भी शामिल थीं। उनके विदाई समारोह का ये वीडियो वायरल हो गया है जिसमें लेडी सिपाही गाते हुए उन्हें कह रही है मैडम ना जाओ छोड़ कर यहीं कहती है धड़कन.. महिला कॉन्स्टेबल का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।