कानपुर में उस वक्त कौतुहल मच गया जब एक सफेद हिमालयन गिद्ध लोगों को मिला। इस सफेद और बूढ़े गिद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कानपुर के बेनाझाबर इलाके में यह गिद्ध स्थानीय लोगों को मिला तो हर किसी में मानो इसे देखने की होड़ लग गई। रामायण में हमने जटायू के बारे में सुना है। कई लोग इस वयोवृद्ध गिद्ध को जटायू का रूप बताने लगे।