Karachi Jail में सालों से क्यों बंद थे ये 80 भारतीय? अब इन्हें Wagah Border तक छोड़ेगा Pakistan
पाकिस्तान ने दिवाली से पहले 80 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. ये मछुआरे गुजरात के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. इन मछुआरों को लेने के लिए गुजरात सरकार की एक टीम पंजाब पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने इन मछुआरों को कथित तौर पर पाकिस्तानी जलसीमा में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited