Karan Kataria कौन हैं? जिन्हें मिली London में Hindu होने की सजा

London के प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भारतीय हिंदू छात्र Karan Kataria को हिंदू होने की सजा दी गई. करण कटारिया ने अपनी आपबीती ट्विटर पर शेयर की.उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ हिंदू होने के कारण बुरा बर्ताव किया गया.