Karnataka में Anti -Conversion Law रद्द, लेकिन Yogi Government में इस पर सख्त कानून है. गैर कानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध कानून 27 नवंबर, 2020 से यूपी में लागू है. यानी किसी का जबरन धर्म बदलवाने पर यूपी में पाबंदी है. ऐसे मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 10 साल तक की सजा हो सकती है. जुर्माने की राशि 15 हजार से 5 0 हजार तक है रखी गई है. जबरन सामूहिक धर्मांतरण के लिए तीन से 10 साल तक की सजा मिल सकत है. वहीं ऐसे मामले में जुर्माना है 50 हजार तक है.