Karnataka में PM Narendra Modi की सुरक्षा में फिर चूक कैसे हुई ?

Karnataka में PM Narendra Modi की सुरक्षा में फिर चूक का मामला सामने आया है. पीएम मोदी बेंगलुरु में बीजेपी के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ बढ़ने लगा. मीडिया में आई रिपोर्ट्स और वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी सामने आई है. गनीमत रही कि मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. फ़िलहाल सुरक्षा घेरे को तोड़ने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. इस घटना के बाद मौके पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.