Kashi Vishwanath Dham में बरसी लक्ष्मी, दान से टूट गए रिकॉर्ड | Hindi News

Pm Narendra Modi ने 13 दिसंबर को Kashi Vishwanath Corrtidor का उद्घाटन किया था. काशी कॉरिडोर बनने के बाद काशी विश्वनाथ धाम की लोकप्रियता बढ़ने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. छुट्टियों के दिन और त्यौहारों में यहां दर्शन करने वाले भक्तों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इस वजह से इस क्षेत्र के पर्यटन पर भी अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है. पिछले 11 महीने में 8 करोड़ श्रद्धालु बाबा दर्शन के लिए पहुंचे हैं. #KashiVishwanathDham #KashiVishwanathTemple #KashiVishwanathTempleDonation #TimesNowNavbharatOriginal

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited