जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक गैर-मुस्लिम मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मजदूर की हत्या 29 मई की रात उस समय हुई जब वह दूध खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मजदूर की पहचान जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले के दीपू के रूप में की गई है, जो जंगलात मंडी इलाके में एक सर्कस में काम करता था। इस सर्कस को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. सर्कस से जुड़े लोगों के पास अपनी सुरक्षा भी थी। मजदूर की हत्या की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है.