Kashmir G-20 की बैठक में गड़बड़ी के लिए क्या साजिश रच रहा Pakistan ?

Kashmir G-20 की बैठक में गड़बड़ी के लिए Pakistan नापाक साजिश रच रहा है. भारत श्रीनगर में जी-20 बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. पर्यटन और युवाओं के विकास से जुड़ी जी-20 की बैठक 22 और 24 मई को हो रही है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है. पाकिस्तान के साथ-साथ चीन लगातार जी-20 बैठक जम्मू-कश्मीर में कराए जाने का विरोध कर रहा है. पाकिस्तान श्रीनगर में जी-20 की बैठक को सफल होते नहीं देखना चाहता इसलिए वह श्रीनगर में गड़बड़ी फैलाने के मंसूबे पाल रहा है. जबकि वह खुद अभी आर्थिक तंगी, गृहयुद्ध और सियासत के दांवपेंच में उलझा हुआ है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited