Kashmir पर पाकिस्तान की मंत्री Hina Rabbani Khar ने लगाए झूठे आरोप, Seema Pujani ने दिया ये जवाब
Kashmir पर पाकिस्तान की Minister of State for External Affairs Hina Rabbani Khar ने झूठे आरोप लगाए तो भारत की राजनयिक Seema Pujani ने पाकिस्तान को धो डाला. सीमा पुजानी ने कहा कि पाक के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का दुरुपयोग करना चुना है. भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाक में हर रोज अल्पसंख्यकों, महिलाओं और विशेषकर हिंदू धर्म के लोगों पर जुल्म बढ़ते जा रहे हैं और वह दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहा है. पड़ोसी मुल्क को इसके बारे विचार करना चाहिए. उन्होंने पाक के झूठे दावों की पोल खोलते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क को पहले अपना घर देखना चाहिए. वह अपनी जनता के लिए खाने का इंतजाम ही कर ले यही काफी होगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited