Kashmiri Pandits की हत्या पर बोले Farooq Abdullah,जब तक इंसाफ नहीं होगा, ये बंद नहीं होगा | News
Kashmir Pandit Puran Bhatt की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों में गुस्से का माहौल है. इस बार में जब हमने उनके परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि वो परिवार में कमाने वाले अकेले थे.सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए.Farooq Abdullah का कहना है कि जब तक भारत पाकिस्तान से बात नहीं कर लेता, जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग रुकने वाली नहीं है।#TimesNowNavbharatOriginals#KashmirPandit#PuranBhattCase
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited