Kashmiri Tasleema Akhtar on Pakistan:जम्मू कश्मीर की सामाजिक कार्यकर्ता तस्लीमा अख्तर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. तस्लीम ने UN के मंच से पाकिस्तान को ऐसा धोया कि वो भी याद रखेगा.पड़ोसी देश पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाकर बार-बार अपनी फजीहत कराने से नहीं चूकता लेकिन कश्मीर घाटी की ही एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने 27 सितंबर को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 54वें सत्र के दौरान पाकिस्तान को जमकर सुनया,आईना दिखाया.पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा की पोल खोलते हुए सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता तस्लीमा अख्तर ने परिषद में कहा कि एक मूल निवासी होने के नाते, वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और Pok यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के विकास संबंधी अंतर को सामने लाना चाहेंगी.