Kejriwal ED News: Liquor Scam Case में क्या केजरीवाल फंसेगे, पार्टी डूबेगी ?

Kejriwal ED News: Liquor Scam Case में क्या केजरीवाल फंसेगे, पार्टी डूबेगी ?| जानकारों का मानना है कि यदि इस मामले में आप को भी आरोपी बनाया जाता है और केजरीवाल भी गिरफ्तार हो जाते हैं तो राष्ट्रीय राजनीति से लेकर दिल्ली की राजनीति और पार्टी के नेतृत्व पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है. केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली सरकार में बड़ा सियासी संकट पैदा हो सकता है वहीं पार्टी का भविष्य भी अधर लट सकता है. पार्टी के सामने बड़ा सवाल होगा कि केजरीवाल जेल जाते हैं तो सीएम की कुर्सी किसे सौंपी जाएगी? दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी से पार्टी पहले कमजोर पड़ चुकी है और केजरीवाल की गिरप्तारी का मतलब है पार्टी का धम्म से गिरना. इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर भी इसका बहुत खराब असर पड़ सकता है

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited