Kejriwal के हाईटेक SheeshMahal का सबसे धमाकेदार वीडियो News Ki Pathshala
देखिये, Kejriwal के हाईटेक SheeshMahal का सबसे धमाकेदार वीडियो.'Operation Sheeshmahal' में 'नवभारत' ने पता लगाया कि कैसे भव्यता और ऐश्वर्य के अनुरूप मुख्यमंत्री के घर को फिर से बनाने के लिए करदाताओं के 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, हालांकि Congress नेता Ajay Maken ने तो इससे बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ खर्च किए हैं. अब तक अरविंद केजरीवाल की ओर से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited