Kerala Blast से पहले Khaled Mashal ने किया था केरल में एक रैली को संबोधित, क्यों मचा बवाल ?

Kerala Blast से पहले Khaled Mashal ने किया था केरल में एक रैली को संबोधित किया था, जिसके बाद बवाल मच गया है. केरल में Palestine के समर्थन में जो रैली हुई थी उसमें आतंकी संगठन हमास का नेता खालिद मशेल भी वर्चुअली शामिल हुआ था. उसने लोगों को Gaza और हमास का समर्थन करने को कहा. रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि खालिद ने इस रैली में बुलडोजर और Hindutva पर जमकर हमला बोला था. खालिद को आतंकी संगठन हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक माना जाता है. इस आतंकी संगठन में उसके कद और हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाइए कि 1996 से 2017 तक हमास के पोलित ब्यूरो का चीफ भी रहा है.