Kerala के Islamic संस्थान में पढ़ाई जाएगी भगवत गीता
केरल के इस्लामिक संस्थानों में अब भगवद गीता एक विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी. दरअसल, कक्षा 11वीं और 12वीं में मूल संस्कृत व्याकरण और उसके बाद हिंदू ग्रंथों में 'देवभाषा' के नए पाठ्यक्रम में भगवद गीता को जोड़ दिया गया था. अब केरल के त्रिशूर जिले के एक इस्लामिक संस्थान ने भी अपने छात्रों के लिए भगवद गीता को सेलेबस का हिस्सा बनाया है. नया सिलेबस नए शैक्षिक सत्र यानी जून 2023 से शुरू होगा. मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स के ज़रिए चलने वाले शरिया और उन्नत अध्ययन अकादमी ने हाल ही में हिंदू विद्वानों की सहायता से अपने स्टूडेंट को संस्कृत की एजुकेशन 'देव भाषा' के तौर में देने का फैसला लिया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited