Kerala में हमास नेता Khaled Mashal की रैली, हिंदू और यहूदी के खिलाफ लगे नारे!
Updated Oct 28, 2023, 03:03 PM IST
इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में करीब तीन हफ्ते से जंग जारी है. 7 अक्टूबर इजराल में हमास हमले की पीएम मोदी ने खुलकर निंदा की थी. लेकिन भारत में कई लोग फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. अब इसी बीच भारत में हिंदुत्व विरोधी और हमास समर्थकों का एक गुट खुलकर सामने आ गया है.