KGF-2 का गाना चोरी किया, Congress,Bharat Jodo Yatra के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश

Bengaluru के एक कोर्ट ने ट्विटर को आदेश दिया है कि Congress पार्टी और Bharat Jodo Yatra के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से फौरन ब्लॉक कर दिया जाए. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में KGF-2 फिल्म का म्यूजिक बिना इजाजत इस्तेमाल करने का आरोप है.KGF-2 की म्यूजिक लेबल कंपनी MRT म्यूजिक ने राहुल गांधी समेत तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये सख्त आदेश दिया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals