Khalistan Controversy : Punjabi Singer Shubh का क्यों हो रहा जमकर विरोध?

गाना 'चेक' और 'एलेवेटेड' जैसे गानों के लिए फेमस पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ का भारत में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, खालिस्तान को लेकर चल रहे विवाद में पंजाबी सिंगर शुभ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का ऐसा नक्शा शेयर कर दिया जिससे पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्वी भाग गायब है. साथ में कैप्शन भी दिया जिसमें लिखा है 'पंजाब के लिए प्रार्थना'.