Khalistan मुद्दे पर Justin Trudeau को Canada के लोगों ने धोया!

Canada के PM Justin Trudeau अपनी हरकतों की वजह से लोगों के बीच घिर गए हैं. ट्रूडो को लोग खालिस्तानियों का समर्थक बता रहे हैं. कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की शंका जताई है. इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर उन पर तंज कस रहे हैं. देखें वीडियो.