भारत के दुश्मनों को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान से ऊपर अब कनाडा का नाम आने लगा है। कनाडा से भारत में अपराधियों के प्रत्यारोपण के रिकॉर्ड भी बेहद खराब हैं। ऐसे में कनाडा अंडरवर्ल्ड, गैंगवॉर और खालिस्तानी आतंक का गढ़ बनता जा रहा है। ये वो बारूद की खेती है जो एक दिन कनाडा को तबाह कर सकती है। यहीं वजह है कि ट्रूडो का उनके अपने ही देश में विरोध भी हो रहा है।