Khalistani आतंकी Hardeep Singh Nijjar का प्रेम क्या Trudeau पर पड़ेगा भारी ?

Khalistani आतंकी Hardeep Singh Nijjar का प्रेम क्या Trudeau पर पड़ेगा भारी ? जानकारों का मानना है कि दुनिया में बढ़ती भारत की ताकत और जी 20 के बाद भारत की बढ़ती हैसियत के बाद भी ट्रूडो भारत के साथ जिस तरह टकराने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें नुकसान कनाडा का ही हो सकता है. क्योंकि अब दुनिया के कई बड़े देश भी इस मुद्दे पर भारत का विरोध करने की जहमत नहीं उठाएंगे. डिप्लोमेटिक फ्रंट पर भी कनाडा कुछ कमजोर पड़ा हुआ है. इसका एक ताजा उदाहरण और देखने को भी मिला है कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच UK ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता जारी रखेगा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited