Khalistani आतंकी Hardeep Singh Nijjar के प्रेम में क्यों पड़ गए हैं Trudeau ?

जी-20 की बैठक में भारत आए Canada PM Justin Trudeau बेआबरू होकर यहां से लौटे थे. जी-20 सम्मेलन में खालिस्तानी समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें खरी-खरी सुना दी थी, जिससे ट्रूडो बौखला गए थे. इसके बाद ट्रूडो ने हाल में वहां की संसद में बोलते हुए ये आरोप लगाया था कि Khalistani Hardeep Singh Nijjar की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है. साथ ही कनाडा ने वहां एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया. कनाडा के पीएम के इस आरोप पर भारत ने जबरदस्त विरोध जताया है और तुरंत बयान जारी करके ट्रूडो और वहां की सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के कनाडा की हरकत पर भारत ने भी पलटवार किया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited