Khushbu Sundar के इस खुलासे के बाद Child Abuse पर हो गई चर्चा तेज

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और BJP की नेता Khushbu Sundar ने एक खुलासा करके सनसनी फैला दी है. खुशबू ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब वो आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका 'यौन उत्पीड़न किया' था. खुशबू ने बताया कि उस समय वे उनके ख़िलाफ 'कुछ नहीं कर सकी थीं, क्योंकि उनके मां और भाईयों को मारने की धमकी दी गई. जब वो 15 साल की हुईं तब उन्होंने पहली बार इस यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई. अपने बचपन के सबसे खराब और दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव को सबके सामने जाहिर करके निश्चित तौर पर खुशबू ने उन महिलाओं और बच्चियों में आवाज उठाने का साहस भरा है जो इस तरह के यौन प्रताड़ना या यौन हिंसा का शिकार हो रही हैं. साथ ही खुशबू सुंदर के यौन उत्पीड़न की बात सार्वजनिक होने के बाद से देश भर में Child Sex Abuse को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited