Kiren Rijiju से लेकर Arjun Meghwal को क्यों दी गई Law Ministry ? जानिए वजह
Kiren Rijiju से क्यों लिया गया Law Ministry का कार्यभार, ये वजह जानिए. किरेन रिरिजू से ले लिया गया है. उन्हें आर्ट्स और साइंस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. कानून मंत्रालय का कार्यभार अब राजस्थान से आने वाले Arjun Meghwal को दिया गया है. मेघवाल के पास पहले से ही संस्कृति मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी है. करीब दो साल पहले रविशंकर प्रसाद को हटाकर किरेन रिजिजू को इस अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब रिजिजू से कानून मंत्रालय का जिम्मा क्यों लिया गया है, क्या इसके पीछे 2024 का लोकसभा चुनाव है ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited