Kota RTU Protest: प्रोफेसर ने छात्राओं से पास कराने के बदले मांगा सेक्सुअल फेवल, हो गया बवाल

कोटा के प्रतिष्ठित राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है. एक प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं कि वो छात्राओं से पास करवाने के बदले सेक्सुअल फेवर मांग रहा था. इसके बाद कैंपस में जमकर बवाल हुआ और आरोपी प्रोफसर समेत एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. #Kota #RajasthanTechnicalUniversity #TNNOriginal