Kulgam में Indian Army का Missing जवान कैसे मिला? जश्न में डूबे परिवार वालों ने ये कहा
29 जुलाई की शाम. करीब साढ़े 8 बजे थे. ईद की छुट्टियों पर घर पहुंचे आर्मी का एक जवान को लापता हो गया था. इसे लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही थी. परिवार वालों ने जवान के किडनैपिंग की आशंका जताई थी. और अब घटना के करीब 5 दिन बाद 3 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस आर्मी के जवान को ढूंढ निकाला है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited